न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 08 सितंबर। शहर के अति वीआईपी जोन चंगर सेक्टर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी 30 अगस्त को खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त के आवास में हुई चोरी का पुलिस पर्दाफाश तक नहीं कर पाई थी कि अब बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात फिजियोथैरपिस्ट के सरकारी आवास से चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता शीला शर्मा निवासी टौणी देवी (जिला हमीरपुर) गत 2 सितंबर को परिवार सहित शिमला गई थीं। रविवार रात जब वह चंगर सेक्टर स्थित अपने क्वार्टर लौटीं तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और उसमें रखे गहने गायब थे। चोरी हुए सामान में नीलम रत्न वाली अंगूठी, एक महिला अंगूठी, दो सोने के टॉप्स, चांदी के दो कंगन और चार जोड़ी पायल शामिल हैं।
गौरतलब है कि चंगर सेक्टर जिले का अति संवेदनशील क्षेत्र है, जहां उपायुक्त, एसपी, एडीसी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के आवास स्थित हैं। इसके बावजूद चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं।
बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में 334 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनमें से अधिकांश काम करना शुरू कर चुके हैं, लेकिन कंट्रोल व कमांड सेंटर अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है।
उधर, डीएसपी मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
