न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 06 सितंबर। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा प्रभावित परिवारों को फौरी राहत एवं आवश्यक सामग्री समयबद्ध रूप से उपलब्ध करवाई जाए, ताकि कोई भी परिवार सरकारी मदद से वंचित न रहे।
धर्माणी शुक्रवार को घुमारवीं स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री तथा आश्रय उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन ने अब तक कई कदम उठाए हैं।
अब तक मिली राहत
प्रभावित परिवारों को 30 हजार रुपये की फौरी राहत वितरित की जा चुकी है।
450 तिरपाल, 10-10 गद्दे व चादरें, 8 राशन किट और एक गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए हैं।
प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर स्थापित किए गए, जिनमें 30 लोगों को ठहराया गया है।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी बरसात से हुए नुकसान का वास्तविक आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट तैयार करें। साथ ही लोक निर्माण विभाग को बंद सड़कों की बहाली तथा जलशक्ति विभाग को प्रभावित पेयजल योजनाओं को जल्द चालू करने के निर्देश दिए। बिजली बोर्ड और अन्य विभागों को भी समयबद्ध कार्रवाई करने को कहा गया।
अस्पताल सुविधाओं पर जोर
समीक्षा बैठक के दौरान धर्माणी ने सिविल अस्पताल घुमारवीं की स्थिति का भी जायजा लिया और अधिकारियों को अस्पताल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिले में हुआ व्यापक नुकसान
लोक निर्माण विभाग को लगभग 115 करोड़ रुपये का नुकसान।
जलशक्ति विभाग को 30 करोड़ रुपये का नुकसान।
बिजली बोर्ड को 18 लाख रुपये का नुकसान तथा 161 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त।
कुल मिलाकर जिले में 6 करोड़ रुपये का संरचनात्मक नुकसान आंका गया है।
11 पक्के घर और 32 कच्चे घर पूरी तरह नष्ट।
अब तक जिले में लगभग 5 लाख रुपये की फौरी राहत, 898 तिरपाल, सूखा राशन और कंबल वितरित किए जा चुके हैं। जिले में कुल 8 राहत शिविरों में 23 परिवारों के 109 लोगों को आश्रय दिया गया है। इसके अतिरिक्त वर्षा प्रभावित 34 परिवारों के 166 लोगों को किराए के आवास भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
राजेश धर्माणी ने आश्वासन दिया कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव मदद मुहैया करवाई जाएगी।
