न्यूज अपडेट्स
मंडी, 18 सितंबर। हिमाचल प्रदेश की सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों और गतिविधियों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। इसी कड़ी में अब APMC मंडी के चेयरमैन और कांग्रेस नेता संजीव गुलेरिया ने उन पर तीखा हमला बोला है। गुलेरिया ने कंगना की राजनीतिक समझ और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए।
कंगना को क्या पता डिजास्टर क्या होता है?
संजीव गुलेरिया ने कहा कि कंगना रनौत को आपदा प्रबंधन या डिजास्टर से जुड़े मुद्दों की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने मंडी आई थीं।
कंगना का जीतना ही आपदा
गुलेरिया ने आगे कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत का चुनाव जीतना ही सबसे बड़ी आपदा थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सांसद सिर्फ छुट्टियां मनाने आती हैं और जनता की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
राजनीति और समाज सेवा में रुचि नहीं
कांग्रेस नेता ने कहा कि कंगना को न तो राजनीति की समझ है और न ही समाज सेवा में कोई रुचि। उन्होंने यहां तक कह डाला कि भाजपा को सबसे पहले कंगना को ट्रेनिंग देनी चाहिए ताकि उन्हें पता चले कि कब, कहां और क्या बोलना है।
10 हजार करोड़ मदद वाला बयान झूठा
गुलेरिया ने कंगना के उस बयान को भी झूठा बताया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि केंद्र सरकार ने आपदा से निपटने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की मदद दी है। गुलेरिया के अनुसार, ऐसे झूठे दावों की वजह से लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते।
