न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 13 सितंबर। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ में बना सर्विस रोड हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण पूरी तरह बहकर ध्वस्त हो गया है। यह सड़क बिलासपुर से फोरलेन तक पहुंचने वाला मुख्य मार्ग है। सड़क के बंद होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है, जबकि प्रशासन की खामोशी और उदासीन रवैया जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ जैसा प्रतीत हो रहा है।
सड़क के पूरी तरह बंद होने से स्थानीय लोग मजबूरी में गलत दिशा से वाहन चलाने को विवश हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। भाजपा किसान मोर्चा घुमारवीं के अध्यक्ष एवं औहर के पूर्व प्रधान देश राज शर्मा ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क बंद हुए आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने कहा कि यह औहर की पुरानी सड़क थी, जो पलथीं के पास जाकर फोरलेन से जुड़ती है। लंबे समय से बंद इस व्यस्त मार्ग को खोलने की दिशा में कोई पहल न होना प्रशासन की घोर लापरवाही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सड़क की मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया तो स्थानीय जनता को मजबूरन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गलत दिशा में वाहन चलाना उनकी मजबूरी बन गई है, लेकिन यह स्थिति किसी भी वक्त जानलेवा साबित हो सकती है। लोगों ने जिला प्रशासन से जन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सड़क को शीघ्र बहाल करने की मांग की है।
