न्यूज अपडेट्स
बद्दी (सोलन), 18 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला की औद्योगिक नगरी बद्दी में राजनीति उस समय गरमा गई जब राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता हर्ष महाजन ने दून के कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए। महाजन ने चौधरी को माइनिंग माफिया करार दिया और दावा किया कि विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए उनसे गुहार लगाते रहे, लेकिन पार्टी ने उन्हें लेने से साफ इंकार कर दिया।
भाजपा नेता का बड़ा आरोप
बद्दी के थाना गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे हर्ष महाजन ने कहा कि दून विधायक और उनकी पत्नी चंडीगढ़ में उनसे मिलने आए थे और भाजपा में शामिल होने की मिन्नतें कर रहे थे। महाजन के मुताबिक, “उन्हें लग रहा था कि सीबीआई और ईडी की रेड पड़ने वाली है और भाजपा में आने से बच जाएंगे। लेकिन मैंने साफ कह दिया कि भाजपा को ऐसे नेताओं की कोई जरूरत नहीं। जनता का खून पीने वाले यहां सुरक्षित नहीं हैं, अगर बचना है तो विदेश चले जाइए।”
महाजन ने चौधरी परिवार पर अवैध खनन और उद्योगों से लूट-खसोट का आरोप लगाते हुए कहा कि इस परिवार ने बद्दी की सूरत बिगाड़ दी है। सड़कों की हालत खस्ता है और अवैध खनन सरेआम हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेस नेता खुद ही खनन माफिया बने हुए हैं।
आने वाला वक्त भाजपा का होगा
महाजन ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) की बदहाल स्थिति के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। “अभी मैं नालागढ़ से बद्दी आ रहा था, रास्ते में कई ट्रैक्टर अवैध खनन करते देखे। मेरी गाड़ी भी सड़क के गड्ढों में खराब हो गई। खनन माफिया कांग्रेस विधायक के आशीर्वाद से दिन-रात खनन कर रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि जल्द ही प्रदेश में भाजपा का दबदबा होगा और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी।
कांग्रेस विधायक का पलटवार
वहीं, दून के कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “हर्ष महाजन खुद भाजपा में जाने के बाद सीएम बनने के सपने देख रहे हैं, लेकिन उनका यह ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा। वास्तव में वही लगातार मुझे भाजपा में आने का ऑफर दे रहे थे, लेकिन मैंने साफ मना कर दिया।”
चौधरी ने कहा कि उनका परिवार पिछले 55 साल से कारोबार कर रहा है और वे पुश्तैनी व्यापारी हैं। “हम किसी को डराकर खाने वाले लोग नहीं हैं। हर्ष महाजन पूरी जिंदगी कांग्रेस में रहे और अब बुढ़ापे में कांग्रेस रूपी मां की पीठ में छुरा घोंप दिया। भाजपा पहले भी कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश कर चुकी है और अब भी कर रही है।”
गौरतलब है कि हर्ष महाजन लंबे समय तक कांग्रेस के दिग्गज रहे और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाते थे। लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा। राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनकर उन्होंने क्रॉस वोटिंग से जीत दर्ज की थी। अब वही महाजन कांग्रेस नेताओं पर अवैध खनन और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।
