न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 19 सितंबर। पुलिस थाना घुमारवीं की टीम ने वीरवार देर रात नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बलोह टोल प्लाजा के पास एक कार से 541.6 ग्राम चरस बरामद की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान यशपाल (32) निवासी चुन्नहाड़, डाकघर बाछोट, जिला कुल्लू और खुरम दत्त (40) निवासी नौणा, डाकघर बालीचौकी, जिला मंडी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह में नाकाबंदी पर तैनात थी। इसी दौरान मंडी की तरफ से आ रही एक आल्टो के-10 कार (नंबर HP-34-B-9771) को रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी से चरस की खेप बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
