न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 19 सितंबर। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित क्षेत्रों लखनपुर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, धौलरा और डियारा सेक्टर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जल निकासी और भूमि धंसने की समस्या का मौके पर निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
लखनपुर क्षेत्र में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने की समस्या पर उपायुक्त ने नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग को तत्काल प्रभाव से जल निकासी की व्यवस्था सुधारने को कहा। वहीं, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और धौलरा में भी जलभराव की समस्या पर नगर परिषद को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
डियारा सेक्टर में भूमि धंसने से प्रभावित इलाके का जायजा लेने के बाद उपायुक्त ने एसडीएम सदर को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह सहित नगर परिषद और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
