न्यूज अपडेट्स
नई दिल्ली, 30 सितंबर। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) ने राजधानी की सड़कों पर नई इलेक्ट्रिक बसें उतारी हैं। इन बसों को “DEVI इलेक्ट्रिक बस” नाम दिया गया है। पर्यावरण के अनुकूल और अत्याधुनिक तकनीक से लैस इन बसों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई नई व्यवस्थाएं की गई हैं।
पहले से ही टिकट लेने के लिए ऑनलाइन ऐप के जरिए भुगतान और टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब इसमें एक और अहम सुविधा जोड़ दी गई है। नई बसों में टिकट मशीनें लगाई गई हैं, जिनमें दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड भी इस्तेमाल किए जा सकेंगे। यानी यात्री अब खुद टिकट ले सकेंगे और उन्हें कंडक्टर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
यह व्यवस्था यात्रियों को न केवल समय की बचत देगी बल्कि कैशलेस यात्रा को भी बढ़ावा देगी। इससे बस सेवा और अधिक आधुनिक व स्मार्ट बनकर सामने आएगी।
