न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर/शिमला, 13 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शनिवार सुबह बिलासपुर जिले के नम्होल गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई। घटना में कई गाड़ियां मलबे में दब गईं, जबकि पास के गुतराहन गांव के किसान कश्मीर सिंह के खेतों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। राहत की बात यह रही कि इस आपदा में किसी की जान नहीं गई।
इधर, घुमारवीं में सीर खड्ड का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जो इस बरसात का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
राज्यभर में हो रहे भूस्खलन के कारण सैकड़ों सड़कें बंद हो चुकी हैं और यातायात पूरी तरह ठप है। वहीं, कई क्षेत्रों में बिजली ट्रांसफार्मर और पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त होने से लोगों को बिजली-पानी की गंभीर समस्या झेलनी पड़ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 19 सितंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने और बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखें और सरकार का सहयोग करें।
