न्यूज अपडेट्स
शिमला, 19 सितंबर। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक और मामला सामने आया है। इस बार निशाना बने अर्की विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी। फेसबुक पर उनकी फोटो और नाम का इस्तेमाल करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की गई, जिसके बाद विधायक ने शिमला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
विधायक की शिकायत
विधायक अवस्थी ने थाना सदर शिमला में दी शिकायत में बताया कि एक फेसबुक अकाउंट से उनकी छवि खराब करने की नीयत से गलत और भ्रामक बातें लिखी गईं। उनका कहना है कि यह कदम सोची-समझी रणनीति के तहत उठाया गया, ताकि जनता में उनके प्रति नकारात्मक धारणा बने और उनकी राजनीतिक साख को नुकसान पहुँचे।
आरोपी की पहचान
शिकायत में जिस व्यक्ति का नाम सामने आया है, वह है रणबीर सिंह नेगी। आरोप है कि उसने फेसबुक पर विधायक की फोटो लगाकर ऐसी बातें पोस्ट कीं, जिनसे जनता के बीच गलतफहमी और भ्रम फैलाया जा सके।
पुलिस की कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए शिमला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 336(4), 356(2), 352 और आईटी एक्ट की धारा 66(C) और 66(E) के तहत एफआईआर दर्ज की है। इन धाराओं में गोपनीयता का उल्लंघन, पहचान की गलत प्रस्तुति और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मानहानि जैसे अपराध शामिल हैं।
थाना सदर शिमला के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्म सैण नेगी इस केस की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि संबंधित पोस्ट और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी और तथ्यों की गहन पड़ताल की जाएगी।
सोशल मीडिया का दुरुपयोग
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि किस तरह सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर राजनीतिक हस्तियों और आम लोगों की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होगी ताकि न तो किसी की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचे और न ही जनता को गुमराह करने वाली गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।
