न्यूज अपडेट्स
चंबा/कांगड़ा, 14 सितंबर। तुनुहट्टी-लाहडू-धर्मशाला राज्य मार्ग पर रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। यहां एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया और सीधे नीचे स्थित नेशनल हाईवे पर खड़े एक अन्य ट्रक के ऊपर जा गिरा। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में दोनों ट्रकों के चालक सुरक्षित बच गए, हालांकि दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक (एचपी 37जे-0253) कांगड़ा से राशन भरकर लाहडू मार्ग होते हुए चंबा की ओर जा रहा था। सुबह करीब साढ़े 10 बजे जब वाहन तुनुहट्टी के समीप पहुंचा तो सड़क पर मलबा जमा था। चालक ने मलबे से बचकर ट्रक निकालने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से ट्रक नीचे लुढ़क गया।
नीचे हाईवे पर पहले से खड़ा एक ट्रक हादसे की चपेट में आ गया। दुर्घटना के समय खड़े ट्रक का चालक वाहन में मौजूद नहीं था और अपने घर गया हुआ था। इस वजह से बड़ा जानी नुकसान टल गया। वहीं, पहले ट्रक का चालक भी पूरी तरह सुरक्षित है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
