न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 22 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिला कांगड़ा के देहरा क्षेत्र से सामने आया है, जहां देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा के होटल बालाजी हवेली में घुस गया।
जानकारी के मुताबिक, हादसा रात करीब 12:45 बजे व्यास पुल के पास हुआ। अचानक हुए जोरदार धमाके से पूरा क्षेत्र दहल गया और लोग नींद से जागकर बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामान से लदा ट्रक नियंत्रण खो बैठा और होटल की मुख्य एंट्रेंस व दीवार को तोड़ते हुए सीधे रिसेप्शन के करीब जा पहुंचा। गनीमत यह रही कि उस समय गेट और रिसेप्शन पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
होटल का गेट, सुरक्षा दीवार, पार्किंग में खड़ी कार व मोटरसाइकिल सहित रिसेप्शन का सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। होटल मैनेजर दलजीत ठाकुर ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक लखविंदर कुमार, निवासी गांव भीखापुर (नंगल, पंजाब) को वाहन से बाहर निकाला गया। पहले उसे सिविल अस्पताल देहरा ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
ढाबा संचालक करनैल सिंह ने बताया कि उन्होंने इस ट्रक को देर रात काफी तेज रफ्तार में जाते देखा था और अंदेशा हो गया था कि यह आगे हादसे का शिकार होगा।
थाना देहरा पुलिस ने चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 125(ए) और 324(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे में होटल और वाहनों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हुआ या फिर चालक को नींद आ गई थी।
