न्यूज अपडेट्स
नेशनल डेस्क। भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। यह नया नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब ऑनलाइन जनरल (नॉन-तत्काल) टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार वेरिफाइड यात्रियों को ही प्राथमिकता मिलेगी। यह नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा।
रेलवे का कहना है कि इस कदम से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और ज्यादा पारदर्शी होगी। इससे असली यात्रियों को आसानी से सीट मिलेगी और फर्जी बुकिंग या दलालों की दखलअंदाजी पर रोक लगेगी।
काउंटर बुकिंग पर कोई असर नहीं
रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि रेलवे स्टेशन के काउंटर (PRS) से जनरल रिजर्वेशन टिकट लेने के नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं, अधिकृत रेलवे एजेंट्स पर पहले 10 मिनट तक ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग की पाबंदी पहले की तरह जारी रहेगी।
तत्काल टिकट के लिए आधार पहले से जरूरी
गौरतलब है कि इससे पहले 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया था। अब तत्काल टिकट केवल IRCTC वेबसाइट और ऐप के जरिए ही बुक किए जा सकते हैं। साथ ही, तत्काल बुकिंग में एजेंट्स को पहले 30 मिनट तक टिकट बुक करने की अनुमति नहीं है।
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि अगर वे 1 अक्टूबर से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करना चाहते हैं तो पहले से ही IRCTC पर आधार वेरिफिकेशन करा लें। ऐसा करने पर उन्हें टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट में प्राथमिकता मिलेगी और सीट पाने का मौका भी बढ़ जाएगा।
रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुविधा और टिकट सिस्टम को बेहतर और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
