न्यूज अपडेट्स
मनाली, 23 सितंबर। उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने सोमवार को मनाली क्षेत्र में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के बहाली कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बाहनू पुल, डोहनूनाला, आलू ग्राउंड, बिन्दु ढांक, कलाथ, रायसन समेत कई स्थानों का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एनएचएआई द्वारा फोरलेन सड़क की बहाली में की जा रही प्रगति की जानकारी ली और परियोजना निदेशक वरुण चारी को कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को निर्बाध आवागमन की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
उपायुक्त ने बताया कि डोहनूनाला के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। इसके अलावा बाहनू पुल, आलू ग्राउंड, बिन्दु ढांक, कलाथ, रायसन और शिरड रिजॉर्ट के पास क्षतिग्रस्त हिस्सों को सुरक्षित करने के लिए क्रेट वाल का निर्माण किया जा रहा है।
इस मौके पर मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम रमन शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।