न्यूज अपडेट्स
शिमला, 05 सितंबर। एचआरटीसी की ऐप के सहारे बस टिकट बुक करने सहित कुछ अन्य जानकारी जुटाने की सोच रहे हो तो फिर आपको पांच सेकेंड तक विज्ञापन देखना ही पड़ेगा। बस टिकट सहित निगम की बसों पर होडिंग लगाकर कमाई करने को ललायित हुआ एचआरटीसी प्रबंधन ने ऐप पर पांच सेकेंड का विज्ञापन देखना जरूरी कर दिया है निगम ने यह फैसला उस दौर में लिया है, जब एचआरटीसी दावा घाटे से उभरने का कर रही है और बस किराए पर बढ़ोतरी की छाया पड़ी है।
निगम ने आय के साधन बढ़ाने के लिए बस टिकट से भी दोहरी कमाई करने की तैयारी की है। इसके तहत यात्री से टिकट का पैसा वसूलेगी और टिकट पर छपे विज्ञापन से भी कमाई करेगी। एचआरटीसी ने सरकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और निजी उद्यमों को प्रचार का सुलभमाध्यम उपलब्ध करवाने की दिशा में नई पहल शुरू की है। निगम ने अब अपनी इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों से जारी थर्मल पेपर टिकटों, पीडीएफ ई-टिकटों और मोबाइल एप्लीकेशन पर विज्ञापन की सुविधा आरंभ कर दी है। निगम का विस्तृत परिवहन नेटवर्क प्रतिदिन लगभग पांच से छह लाख यात्रियों को सेवाएं प्रदान करता है। ऐसे में यह सुविधा विज्ञापनदाताओं को प्रचार का मंच दे रही है।
निजी कंपनियां यहां करें आवेदन
निजी कंपनियां के लिए एचआरटीसी ने अपने दरवाजे खोले हैं। निगम के इस फैसले के बाद निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोग भी अपने उत्पाद का प्रसार कर पाएंगे। इच्छुक संस्थाओं को आवेदन के साथ विज्ञापन सामग्री, अवधि और अंतिम डिजाइन निगम को उपलब्ध करवानी होगी। आवेदन ईमेल आईडी पर भेजे जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक (आईटीसीपी), एचआरटीसी शिमला अथवा ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। सरकारी विभाग भी इस माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर सकेंगे।
मंडलीय प्रबंधक उत्तम सिंह ने बताया कि विज्ञापन टिकट के ऊपरी व निचले हिस्से पर, पीडीएफ ई-टिकट पर, मोबाइल ऐप के पुश नोटिफिकेशन के रूप में और थर्मल पेपर रोल के पीछे की ओर प्रकाशित किए जाएंगे।
