न्यूज अपडेट्स
शिमला, 12 सितंबर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने आय के नए स्रोत सृजित करने और प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए नई पहल शुरू की है। अब निगम की ओर से जारी होने वाले थर्मल पेपर टिकटों, ई-टिकटों और ऑनलाइन पोर्टल/ऐप पर विज्ञापन प्रकाशित किए जा सकेंगे।
निगम प्रतिदिन लगभग चार लाख टिकट जारी करता है। इन टिकटों के ऊपर और नीचे, पीडीएफ ई-टिकटों, पुश नोटिफिकेशन तथा ईबीटीएम थर्मल पेपर रोल की पीठ पर विज्ञापन प्रकाशित करवाए जा सकते हैं। इसके लिए दरें भी बेहद किफायती रखी गई हैं।
गैर-सरकारी संस्थाओं के लिए टिकट पर संदेश छपवाने की दर 15 पैसे, जबकि सरकारी संस्थाओं के लिए 10 पैसे तय की गई है। इसी तरह, ऑनलाइन पुश नोटिफिकेशन की दर गैर-सरकारी संस्थाओं के लिए 1 रुपये और सरकारी संस्थाओं के लिए 50 पैसे होगी।
निगम ने न्यूनतम ऑर्डर की शर्त भी निर्धारित की है। गैर-सरकारी संस्थाओं को टिकट पर विज्ञापन के लिए कम से कम 25,000 रुपये तथा ईबीटीएम थर्मल पेपर रोल पर विज्ञापन के लिए न्यूनतम 5 लाख रुपये का ऑर्डर देना होगा। वहीं, ऑनलाइन पोर्टल/ऐप पर 15 सेकंड की पुश सूचना के लिए भी गैर-सरकारी संस्थाओं को न्यूनतम 25,000 रुपये का ऑर्डर देना अनिवार्य होगा।
निगम प्रबंधन का कहना है कि यह पहल न केवल निगम के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत बनेगी बल्कि संस्थाओं के लिए सस्ता व प्रभावी प्रचार माध्यम भी साबित होगी। इच्छुक संस्थाओं को अपने विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए socphrtc@gmail.com पर ईमेल भेजना होगा।
