न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 18 सितंबर। (अनिल) बिलासपुर डिपो की एचआरटीसी बसें ऋषिकेश क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ की चपेट में फँस गईं। इस दौरान बसों के साथ मौजूद एचआरटीसी का स्टाफ भी प्रभावित हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस घटना की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बिलासपुर डिपो की बसें अचानक आई बाढ़ के कारण प्रभावित हुईं, लेकिन किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। स्टाफ भी सुरक्षित है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
