न्यूज अपडेट्स
राजगढ़, सिरमौर, 29 सितंबर। रविवार को छुट्टी के दिन भी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) सोना चंदेल ने अपनी टीम के साथ राजगढ़ में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
आपको बता दें कि इस कार्रवाई के तहत लगभग 150 वाहनों की गहन जांच की गई और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 38 वाहन चालकों पर कुल 1,17,500 रुपये का भारी जुर्माना वसूला गया।
RTO सोना चंदेल ने बताया कि जांच में अधिकांश वाहन बिना वैध फिटनेस और परमिट के सड़क पर पाए गए। इसके अलावा, कई निजी बसों के कंडक्टर यात्रियों को टिकट जारी नहीं कर रहे थे। उन्होंने कंडक्टरों को चेतावनी दी कि भविष्य में यात्रियों को अनिवार्य रूप से टिकट देना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोना चंदेल ने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान टिकट अवश्य लें और सभी से यातायात नियमों का पालन करने की गुजारिश की। इस अभियान में संदीप, देवेंद्र, राजेश और थानेश भी शामिल रहे और कई घंटों तक वाहनों की जांच की गई। RTO ने स्पष्ट किया कि इस तरह के विशेष चेकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
