न्यूज अपडेट्स
नालागढ़, 09 सितंबर। निजी बस परिचालक अरुण कुमार ने एक बार फिर ईमानदारी और जिम्मेदारी की मिसाल पेश की है। नालागढ़ प्राइवेट बस ड्राइवर एंड कंडक्टर यूनियन के सदस्य अरुण कुमार निजी बस में बतौर परिचालक कार्यरत हैं और इससे पहले भी कई बार बहादुरी और सजगता का परिचय दे चुके हैं।
हाल ही में उन्होंने एक महिला यात्री की सोने की चेन चोरी होने से बचाई थी। वहीं अब उन्होंने एक होमगार्ड जवान का मोबाइल फोन सुरक्षित लौटाकर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार रोजाना की तरह नालागढ़ से सुबह 9:20 बजे बद्दी के लिए निकले। इसी दौरान एक होमगार्ड जवान भी बस में सवार हुआ। जब वह अपने गंतव्य पर उतरा तो गलती से उसका मोबाइल फोन बस में ही छूट गया। कुछ देर बाद परिचालक अरुण कुमार ने बस को चेक किया तो उनकी नजर मोबाइल पर पड़ी। उन्होंने तुरंत मोबाइल को अपने पास सुरक्षित रखा और ईमानदारी का परिचय देते हुए उसे संबंधित जवान को लौटा दिया।
