न्यूज अपडेट्स
शिमला, 20 सितंबर। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक वॉलंटियर योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत आम नागरिकों को भी ट्रैफिक प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा।
योजना में शामिल वॉलंटियर व्यस्त समय, मेलों और त्योहारों में पुलिस की मदद करेंगे। इसके साथ ही वे स्कूल के बच्चों और आम लोगों को सड़क हादसों से बचाने तथा ट्रैफिक जागरूकता अभियानों में भी सहयोग करेंगे।
पात्रता और सेवा अवधि
योजना के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित वॉलंटियर शारीरिक रूप से सक्षम, स्वस्थ मानसिक स्थिति वाले, थाना क्षेत्र के निवासी और आपराधिक रिकॉर्ड रहित होने चाहिए।
वॉलंटियर अधिकतम 4 घंटे प्रतिदिन सेवा देंगे—सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे। विशेष अवसरों जैसे मेलों और त्योहारों पर भी उनकी सेवाएं ली जाएंगी।
मानदेय और लाभ
सेवा के आधार पर वॉलंटियर को 40 रुपये प्रतिघंटा और प्रतिमाह अधिकतम 4000 रुपये तक मानदेय मिलेगा।
आमजन की भागीदारी से सड़क सुरक्षा मजबूत होगी
पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने कहा कि आम नागरिकों का थोड़ा-सा समय भी सैकड़ों लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस योजना में सक्रिय रूप से भाग लें और सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने में योगदान दें।
