न्यूज अपडेट्स
शिमला, 03 सितंबर। हिमाचल में अब लोग घर बैठे जमीन की रजिस्ट्री और इंतकाल कर सकेंगे। विधानसभा में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अनुपस्थिति में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश रजिस्ट्रीकरण संशोधन सदन में पेश किया। इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सदन में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के लोगों को पटवारियों और राजस्व कार्यालयों में भटकना नहीं पड़ेगा। लोग घर बैठे जमीन की रजिस्ट्री करा सकेंगे। इंतकाल भी घर बैठे होगा। माई डीड से पंजीकरण की सुविधा दी है।
अगर इंटरनेट बाधित होता है तो इसे लेकर सेटेलाइट सेवाओं की भी मदद ली जाएगी। रजिस्ट्रीकरण ऑनलाइन और पेपरलेस होगा। इसमें डिजिटल हस्ताक्षर के उपयोग और वीडियो कान्फ्रेंसिंग से भी काम को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
