न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 03 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बाद अब कुल्लू में भूस्खलन हुआ है. यहां पर बीती रात को अखाड़ा बाजार के पास देर रात 11 से 12 बजे के बीच भूस्खलन हुआ और उसका मलबा रिहायशी मकान पर जा गिरा. घटना में दो लोग मलबे में दब गए, जिनकी तलाश चल रही है।
जानकारी के अनुसार, मलबे में दबे लोगों में एक कश्मीरी मजदूर और एक एनडीआरएफ का जवान शामिल है. मामले की सूचना मिलते ही डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश और एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन मौके पर पहुंचे और रातभर सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. फिलहाल, अब तक दोनों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, एक रूम में एनडीआरएफ का जवान और दूसरे रूम में 2 कश्मीर निवासी लेबर के लोग रहते थे. इस दौरान लैंडस्लाइड हुई तो एक कश्मीरी मजदूर को खिड़की से बाहर निकल गया और साथी दब गया. दो लोगों की तलाश रात को एनडीआरएफ की टीमें करती रहीं।
इस घटना में घर की छत पर मलबा और पत्थर गिरे, जिससे पूरा घर ही ढह गया. ऐसे में छत के कंकरीट को पहले काटकर तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले, मंडी जिले के सुंदरनगर में भी दो घरों में लैंडस्लाइड से 6 लोगों की मौत हो गई थी।
