न्यूज अपडेट्स
मनाली, 18 सितम्बर। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत आज बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने मनाली के पतलीकुहल इलाके पहुंचीं। लेकिन इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही कंगना मौके पर पहुंचीं, लोगों ने काले झंडे दिखाते हुए जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। भीड़ ने ‘कंगना गो बैक’ और ‘कंगना वापस जाओ’ के नारे लगाए। विरोध के बीच सांसद कंगना को सुरक्षा घेरे में रखना पड़ा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि स्थानीय लोग कंगना के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और उन्हें क्षेत्र छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंगना रनौत आपदा प्रभावित इलाके में केवल दिखावे के लिए पहुंची हैं, जबकि क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं और जरूरतों की अनदेखी की जा रही है। इस विरोध प्रदर्शन के चलते वहां कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।
