न्यूज अपडेट्स
शिमला, 08 सितंबर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है। जबकि प्रदेश सरकार की ओर से बार-बार आश्वासन दिया गया था कि हर माह समय पर वेतन जारी किया जाएगा। स्थिति यह है कि 8 तारीख बीत जाने के बावजूद भी निगम के कर्मचारी वेतन से वंचित हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि वे दिन-रात सेवाएं देते हैं, फिर भी वेतन भुगतान के मामले में हमेशा सबसे पीछे रखे जाते हैं। अन्य विभागों के कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल जाता है, जबकि एचआरटीसी के कर्मचारियों को इंतजार करना पड़ता है।
आपको बता दें इस समस्या को लेकर कई बार कर्मचारियों और यूनियन प्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से वार्ता भी की है। हर बार आश्वासन दिया गया कि वेतन समय पर मिलेगा, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।
एचआरटीसी कर्मचारियों का कहना है कि लगातार वेतन में हो रही देरी से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी संगठनों ने सरकार से मांग की है कि समय पर वेतन जारी करने के लिए ठोस व्यवस्था की जाए।
