न्यूज अपडेट्स
शिमला, 08 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में अब हर डिपो से इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इसके लिए सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन ने 297 नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की है। जल्द ही ये बसें निगम के बेड़े में शामिल होकर हिमाचल पहुंचेंगी। निगम ने बसों को लाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं और अधिकारियों द्वारा इनकी स्ट्रक्चर इंस्पैक्शन भी पूरी कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार, बसों की बॉडी तैयार होने के बाद प्रोटोटाइप इंस्पैक्शन किया जाएगा। इसके उपरांत अगले महीने कुछ ई-बसें शिमला सहित अन्य डिपुओं में ट्रायल के लिए पहुंचेंगी। पहाड़ी क्षेत्रों में इनका प्रदर्शन देखने के बाद ही इन्हें बाकायदा सेवा में उतारा जाएगा। ट्रायल सफल होने के बाद 297 टाइप-1 और 30 टाइप-3 इलेक्ट्रिक बसें प्रदेश भर के डिपुओं में चलेंगी। इसके आने से शिमला समेत प्रदेश में बसों की कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी और प्रभावित लोकल रूटों पर नियमित बस सेवा बहाल होगी। इससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
कंपनी पहले चरण में 148 बसों की डिलीवरी करेगी, जबकि बाकी बसें अगले चरण में दी जाएंगी। उम्मीद है कि दिसम्बर माह तक सभी बसें प्रदेश के डिपुओं में उपलब्ध होंगी। खास बात यह है कि नई बसों में हल्का मॉडिफिकेशन किया गया है और ये 32 सीटर होंगी।
नई ई-बसें एक बार चार्ज होने पर 180 किलोमीटर तक चल सकेंगी, जबकि मौजूदा बसें 150 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं। इससे निगम को अधिक आय होगी और खर्च भी कम आएगा। साथ ही, इन बसों की ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा होगी, जिससे सड़कों पर नीचे लगने का खतरा नहीं रहेगा और वाहन को नुकसान से बचाया जा सकेगा। इन बसों से प्रदूषण भी काफी हद तक घटेगा।
