न्यूज अपडेट्स
नई दिल्ली, 10 सितंबर। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद छोड़ने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में नए निर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि उनके विशाल अनुभव के चलते यह पद और भी अधिक गौरव प्राप्त करेगा।
धनखड़ ने राधाकृष्णन को लिखे पत्र में कहा, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और मानवता के छठे हिस्से का घर कहे जाने वाले भारत के उपराष्ट्रपति के तौर पर आपके चुने जाने पर हार्दिक बधाई। इस प्रतिष्ठित पद पर आपकी पदोन्नति हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाती है।
उन्होंने आगे लिखा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन का लंबा अनुभव इस पद को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा और यह सम्मान व गौरव से और भी भर जाएगा।
इस्तीफे से उठे थे सवाल
गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस अप्रत्याशित कदम से राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। विपक्ष ने उनके इस्तीफे की पृष्ठभूमि और तरीके को लेकर सवाल उठाए थे।
इस्तीफे के बाद से धनखड़ ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी थी। उनकी इस खामोशी को लेकर विपक्षी दलों ने उनके ठिकाने और इरादों पर शंका जताई थी। उनकी चुप्पी ने कई अटकलों को जन्म दिया था। अब राधाकृष्णन को भेजे गए इस पत्र और सार्वजनिक प्रतिक्रिया से उन अटकलों पर विराम लग गया है।
