न्यूज अपडेट्स
शिमला, 14 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। हिमाचल रोडवेज परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने इलेक्ट्रिक बसों के स्ट्रक्चर को अंतिम मंजूरी दे दी है। अगले महीने तकनीकी टीम इनका फाइनल इंस्पेक्शन करेगी, जिसके बाद नवंबर से प्रदेश की सड़कों पर नई इलेक्ट्रिक बसें उतरना शुरू हो जाएंगी।
एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि शुरुआत में बसों का ढांचा अप्रूवल के लिए हैदराबाद में परखा गया था। अधिकारियों ने तकनीकी जांच कर इन पर हरी झंडी दे दी है। इसके बाद कंपनी ने निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया है। प्रदेश सरकार ने 297 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का निर्णय लिया है, जिसके लिए दो माह पहले वर्क ऑर्डर जारी किया गया था।
हर बस की कीमत करीब 1 करोड़ 71 लाख रुपये होगी। हालांकि कीमत अधिक है, लेकिन ये बसें पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक होंगी। खास बात यह है कि इनकी मेंटेनेंस अगले 12 साल तक संबंधित कंपनी ही करेगी।
ई-चार्जिंग स्टेशन पर काम शुरू
नई इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए एचआरटीसी ने चार्जिंग स्टेशन तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अभी 40 से ज्यादा स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। शुरूआत में बसें उन्हीं क्षेत्रों में चलाई जाएंगी जहां चार्जिंग स्टेशनों की उपलब्धता होगी।
विधायकों ने भी रखी मांग
प्रदेश के विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक बसों की मांग उठा रहे हैं। अधिकांश ने विधायक प्राथमिकता योजना में इन्हें शामिल किया है। सरकार से लगातार मांग की जा रही है कि नई बसों का लाभ उनके क्षेत्रों को भी मिले। नवंबर से इन बसों के आने के साथ ही एचआरटीसी को बड़ी राहत मिलेगी और प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन और अधिक सुविधाजनक व पर्यावरण के अनुकूल हो जाएगा।
