न्यूज अपडेट्स
शिमला, 22 सितंबर। प्रदेश समेत पूरे देश में आज से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं। हिमाचल में इसका सीधा असर सीमेंट, होटल रूम, सेब की पैकिंग सामग्री और कृषि उपकरणों सहित कई चीजों पर पड़ा है। इससे उपभोक्ताओं और कारोबारियों दोनों को राहत मिलने की उम्मीद है।
सीमेंट के दामों में कमी
हिमाचल में सीमेंट के दाम आज से 30 से 40 रुपये प्रति बैग तक घट गए हैं। बिलासपुर में एसीसी गोल्ड सीमेंट, जो पहले 480 रुपये प्रति बैग मिलता था, अब 440 से 445 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं एसीसी सुरक्षा सीमेंट का दाम 425 रुपये से घटकर 390 रुपये प्रति बैग हो गया है। सीमेंट ब्लॉक भी सस्ते हो गए हैं।
पर्यटन उद्योग को राहत
पर्यटन क्षेत्र को भी नई दरों से फायदा होगा। शिमला, मनाली सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होटल रूम की दरें कम हो जाएंगी, जिससे पर्यटकों को राहत मिलेगी और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
कृषि क्षेत्र को फायदा
नई दरों के चलते कृषि उपकरणों की कीमतों में भी गिरावट आएगी। पहाड़ी इलाकों में जहां परिवहन लागत अधिक होती है, वहां किसानों को अब उपकरण पहले से सस्ते दामों पर मिलेंगे।
सरिये के दाम यथावत
हालांकि, सरिये की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह पहले से ही 18 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में था, इसलिए इसमें किसी तरह की राहत नहीं मिली है। नई जीएसटी दरों के लागू होने से हिमाचल के लोगों को रोजमर्रा की कई जरूरी वस्तुओं में राहत मिलेगी।
