न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 07 सितंबर। शहर के व्यस्त क्षेत्र बिलासपुर बस अड्डे के पास शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने दिनदहाड़े महिला से पर्स छीनकर फरार होने की कोशिश की। यह वारदात सिटी चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, महिला अपने निजी कार्य से घर से निकलकर बस अड्डे क्षेत्र की ओर आ रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उसका पर्स झपट लिया और मौके से फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार और राहगीर इकट्ठा हो गए।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी वारदात के कुछ समय बाद भेष बदलकर दोबारा घटनास्थल पर लौट आया। इस बीच दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें वही युवक महिला का पर्स छीनते हुए कैद हो गया। पहचान होने पर लोगों ने आरोपी को वहीं दबोच लिया। पकड़े गए युवक की पहचान मुनीश खान निवासी डियारा सेक्टर, बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह इससे पहले भी चोरी और नशे (चिट्टा) के मामलों में पकड़ा जा चुका है और उसके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हैं।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि बस अड्डा क्षेत्र में नशेड़ी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अक्सर मंडराते रहते हैं, लेकिन पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। दुकानदारों ने प्रशासन से गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी निगरानी को मजबूत करने और नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है।
डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि आरोपी को मौके पर पकड़ लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके पुराने मामलों की भी जांच की जा रही है।
