न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 27 सितंबर। नम्होल पुलिस चौकी की टीम ने शनिवार देर शाम जुखाला क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 781.82 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार टीम जब जुखाला स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। शक के आधार पर जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से चरस मिली।
बरामद चरस को इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तौला गया, जिसका वजन 781.82 ग्राम पाया गया। आरोपी की पहचान 51 वर्षीय जरनैल सिंह निवासी निक्कू नंगल, तहसील आनंदपुर साहिब, जिला रोपड़ (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना बरमाणा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह चरस कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने जा रहा था।
नम्होल पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।