न्यूज अपडेट्स
सुंदरनगर, 20 सितंबर। बीएसएल कॉलोनी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बस यात्री से 336 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने शुकदेव वाटिका के पास हरियाणा रोडवेज की बस को जांच के लिए रोका। इस दौरान बस में सवार एक युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान अंकेश (26) निवासी गांव सिगारी, डाकघर कुन्नू, तहसील पद्धर, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की कार्रवाइयों में किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।
