Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

चंबा से शिमला के लिए HRTC ने शुरू की वोल्वो बस, वर्षों से लंबित मांग हुई पूरी, यहां देखें किराया और टाइमिंग

News Updates Network
By -
0
HRTC started Volvo bus from Chamba to Shimla, the demand pending for years was fulfilled, see the fare and timing here
चंबा से शिमला के लिए HRTC वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाते हुए विधायक नीरज नैय्यर और HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा: फोटो

न्यूज अपडेट्स 
चंबा, 02 अगस्त। (अनिल) हिमाचल प्रदेश के सबसे दूरस्थ और दुर्गम जिला मुख्यालयों में से एक चंबा को अब राजधानी शिमला से सीधे जोड़ने वाली वोल्वो बस सेवा (Volvo Bus Service) की सौगात मिल गई है। वर्षों से चली आ रही इस मांग को आखिरकार प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता देते हुए पूरा कर दिया है।

शिमला से चंबा जाना हुआ आसान

इस नई बस सेवा का विधिवत शुभारंभ 2 अगस्त को हुआ। स्थानीय विधायक नीरज नैयर, हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, निदेशक सुरजीत भरमौरी, डीएम पंकज चड्ढा और DDM शुगल कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे।

पहली अल्ट्रा लग्जरी वोल्वो

विधायक नीरज नैयर ने बताया कि चंबा से आरंभ होने वाली यह प्रदेश की पहली BS-6 अल्ट्रा लग्जरी वोल्वो बस सेवा है, जो न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए बल्कि जिले में आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक सुविधाजनक विकल्प साबित होगी।

उन्होंने कहा कि चंबा से शिमला (Chamba To Shimla) की सीधी दूरी वोल्वो बस के माध्यम से तय करना अब सुगम और आरामदायक होगा। इसके लिए CM सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का उन्होंने धन्यवाद प्रकट किया, जिन्होंने इस सेवा को मंजूरी देकर चंबा जिला के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया।

ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव

नीरज नैयर ने यह भी जानकारी दी कि चंबा से चलने वाली इस वोल्वो सेवा की समय-सारणी को भविष्य में आवश्यकतानुसार संशोधित किया जाएगा, ताकि ऊना से दिल्ली जाने वाले वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। इस दृष्टि से यह सेवा न केवल अंतर-जिला बल्कि अंतर-राज्यीय यात्रा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

हर दिन दो वोल्वो बसें

हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा के DDM शुगल कुमार ने बताया कि इस वोल्वो सेवा के तहत प्रत्येक दिशा से प्रतिदिन एक-एक बस चलेगी- यानी प्रतिदिन दो वोल्वो बसें चंबा-शिमला रूट पर संचालित होंगी। प्रत्येक वोल्वो बस की लागत 1 करोड़ 51 लाख रुपये है और यह बसें आधुनिक तकनीक और पर्यावरणीय मानकों (BS-6) से सुसज्जित हैं।

यहां देखें लग्जरी बस का शेड्यूल

चंबा से शिमला

सुबह 7:30 बजे- चंबा बस स्टैंड
10:50 बजे- पठानकोट
11:25 बजे- जसूर
12:30 बजे- तलवाड़ा
1:40 बजे- ऊना
4:00 बजे- चंडीगढ़
6:35 बजे- सोलन
रात 8:00 बजे- शिमला

सुबह 6:00 बजे- शिमला बस स्टैंड
7:40 बजे- सोलन
10:20 बजे- चंडीगढ़
12:30 बजे- ऊना
1:35 बजे-तलवाड़ा
2:40 बजे- जसूर
3:20 बजे- पठानकोट
6:30 बजे- चंबा बस स्टैंड

क्या रहेगा बस का रूट?

यह वोल्वो बस सेवा पठानकोट, जसूर, तलवाड़ा, ऊना, चंडीगढ़ और सोलन जैसे प्रमुख पड़ावों से होकर गुजरती है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को ठहराव और सुविधा दोनों मिलेंगे। आपको बता दें चंबा से शिमला वोल्वो बस का किराया 1852 -/ रुपए होगा। 

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

विदित रहे कि, इस नई बस सेवा के शुरू होने से न सिर्फ चंबा जिले के लोग शिमला तक आरामदायक सफर कर पाएंगे- बल्कि पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इससे पर्यटन उद्योग को भी सीधा लाभ पहुंचेगा, जो चंबा की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!