ऊना, 11 अगस्त। सड़क हादसों के लिए कुख्यात आशादेवी-अम्बोटा मार्ग पर रविवार शाम पंजाब की एक स्कॉर्पियो गाड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। 
गाड़ी में सवार जिला तरनतारन, पंजाब के चार लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के दौरान गाड़ी से पंजाब स्टेट की लाइसेंसी पिस्टल और दो मैग्जीन (एक खाली, एक में 9 जिंदा कारतूस) बरामद हुईं।
गगरेट पुलिस ने पिस्टल कब्जे में लेकर पाया कि इसे पंजाब के बाहर ले जाना नियमों के विरुद्ध है। साथ ही चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और लापरवाही का आरोप लगा। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और लापरवाही से वाहन चलाने के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल गगरेट में हुआ और सभी की हालत खतरे से बाहर है।
यह मार्ग घने जंगल और सर्पीले मोड़ों से होकर गुजरता है, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने बाहरी राज्यों के चालकों को यहां सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।
