न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 12 अगस्त। (अनिल) बिलासपुर जिला में आनलाइन ठगी या फिर साइबर क्राइम के मामले सामने आते हैं, लेकिन बिलासपुर जिला में बैंक से पैसे निकालने का अजीब मामला सामने आया है। इसमें उपभोक्ता को न तो किसी प्रकार का लिंक आया और न ही किसी के साथ ओटीपी आदि शेयर किया, लेकिन एक के बाद एक 95 हजार रुपये निकाल लिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद बिलासपुर के तहत रौडा सेक्टर दो निवासी अतुल गर्ग ने बताया कि उनका खाता राज्य सहकारी बैंक की शाखा बरमाणा में है। अतुल गर्ग ने बताया कि उनके खाते से उनके मोबाइल में 49 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया। इसके बाद 9 बज कर 59 मिनट पर मैसेज आया। इसी दौरान उनके खाते में 46 हजार रुपये निकालने का मैसेज आ गया। जब तक वह माजरा समझ पाते तब तक उनका खाता खाली हो गया था।
हैरानी की बात है कि बैंक कर्मियों को भी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर यह घटना कैसे घटित हुई है। वहीं अतुल गर्ग का कहना है कि उनके खाते में केवल 95077 रुपये थे, लेकिन अब केवल 77 बचे हैं। अतुल गर्ग का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना सदर में दे दी है। बता दें कि बिलासपुर जिला में इससे पहले भी ठगी के मामले सामने आए हैं, लेकिन यह पहली बार हुआ है कि किसी उपभोक्ता के खाते से पैसे कटे हैं, लेकिन यह भी रिकार्ड दर्ज नहीं है कि यह पैसे किसके खाते में गए हैं।
उधर, डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि मामला सामने आया है। इसकी शिकायत बरमाणा थाना में दी गई थी, लेकिन सदर थाना से संबंधित होने के चलते यह सदर थाना को प्रेषित की गई है। बैंक खाते को बंद करने के लिए साइबर सैल को मामला सौंप दिया गया है।