न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 24 अगस्त। (अनिल) उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार (DC Rahul Kumar) की अध्यक्षता में जिला बचत विकास एवं सेवा समिति की प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति से जुड़े विषयों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला में स्थित सभी बचत परिसंपत्तियों का रखरखाव, मरम्मत और किराया वसूली सख्ती से सुनिश्चित की जाए।
बैठक में बताया गया कि जिला में 30 से अधिक बचत परिसंपत्तियां अर्थात् दुकानें लखनपुर, जुखाला और घुमारवीं बाजार जैसे प्रमुख स्थानों पर स्थित है। इन दुकानों का किराया कई वर्ष पूर्व निर्धारित किया गया था, जो वर्तमान परिस्थितियों में अत्यंत कम है। उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ दुकानों का मासिक किराया केवल 150 या 200 रूपये है लेकिन इसके बावजूद अनेक दुकानदारों द्वारा हजारों रूपये की बकाया राशि जमा नहीं करवाई गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लंबित राशि की तुरंत वसूली की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परिसंपत्तियों की मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाए। साथ ही उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) की अध्यक्षता में एक नई प्रबंध समिति गठित की जाएगी, जो दुकानों का किराया उचित और तर्कसंगत ढंग से निर्धारित करेगी। इस संदर्भ में दुकानदारों को नोटिस जारी करने और सभी बकाया किराया वसूलने के भी निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने जिला कार्यालय कैंटीन की भी शीघ्र मरम्मत कराने के आदेश दिए ताकि कर्मचारियों और कार्यालय में आने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। बैठक में जिला कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन के दैनिक किराए पर भी चर्चा की गई तथा वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 की आय-व्यय विवरणी को अनुमोदित किया गया।