न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 07 अगस्त। (अनिल) झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत डाहड़ के बाला निवासी 35 वर्षीय कश्मीर सिंह का शव गोबिंद सागर के पास बरामद हुआ है। मृतक गत एक अगस्त से घर से गायब था। इसकी गुमशुदगी रिपोर्ट परिजनों द्वारा गत एक अगस्त को पुलिस थाना झंडूता में दर्ज करवाई गई थी।
जानकारी के अनुसार कश्मीर सिंह पिछले 5-6 वर्षों से मानसिक रूप से परेशान था और नियमित रूप से उसका इलाज चल रहा था। परिजनों ने उसकी मृत्यु को लेकर किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस थाना झंडूता द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने कोई संदिग्ध पहलू नहीं पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। ए.एस.पी. बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।