Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

CM को एस्कॉर्ट करने के बाद हिमाचल पुलिस के 4 जवानों ने गाड़ी में चंडीगढ़ से भरी शराब, VIDEO वायरल होने पर सस्पेंड

News Updates Network
By -
0
After escorting the CM, 4 Himachal Police personnel filled the car with liquor from Chandigarh, suspended after the video went viral
 शराब की पेटी गाड़ी में डालते हुए पुलिस जवान: फोटो क्रेडिट : खबर नाउ 

न्यूज अपडेट्स 
सोलन, 02 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर गए. इस दौरान शिमला में मौसम खराब होने की वजह से सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया और ऐसे में वह चंडीगढ़ तक सड़कमार्ग से पहुंचे. यहां पर उन्हें सोलन पुलिस की तरफ से एस्कार्ट दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  लौटते वक्त सोलन पुलिस के चार जवानों ने अपनी गाड़ी में शराब के पेटियां भर ली और अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. घटना की वीडियो भी सामने आई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।

वीडियो में चार पुलिसकर्मी वर्दी में चंडीगढ़ के किसी ठेके से शराब की पेटी सरकारी गाड़ी में लोड करते हुए नजर आए. ठेके के सामने जब ये जवान शराब लोड कर रहे थे तो किसी ने वीडियो बना ली. शुक्रवार शाम को पेश आए वाक्या में पुलिसकर्मी काले रंग की स्कार्पियो (सोलन नंबर) गाड़ी में शराब की पेटी रखते दिखाई दिए।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि चारों जवान शराब की पेटी ठेके से स्कार्पियो की डिग्गी में रखवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दो जवान कोलर बटालियन से हैं, जबकि दो सोलन पुलिस के हैं. वीडियो सामने आने के बाद एसपी सोलन गौरव सिंह ने चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच बिठा दी है।

चंडीगढ़ में सस्ती मिलती है शराब

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मुकाबले चंडीगढ़ में शराब सस्ती मिलती है. ऐसे में बड़े पैमाने पर चंडीगढ़ से हिमाचल में शराब खरीदकर लोग ले जाते हैं. हालांकि, ताजा मामले से किरकिरी भी हो रही है. लेकिन सोशल मीडिया में लोग जवानों का समर्थन भी कर रहे है और पूछ रहे हैं कि क्या जवानों की निजी जिंदगी मायने नहीं रखती है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!