न्यूज अपडेट्स
शिमला,29 जुलाई। पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई ने सोमवार को हिमाचल पुलिस के निलंबित एएसआई पंकज के घर पर दबिश दी है। पंकज पहले से सीबीआई की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ के बाद यह रेड की गई। सीबीआई ने शिमला के कैथू और घुमारवीं के डंगार में पंकज के घरों पर छापे मारे और कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए।
आरोप है कि एएसआई पंकज ने बिलासपुर जाकर विमल नेगी का पेन ड्राइव और लैपटॉप अपने पास ले लिया था और पेन ड्राइव से महत्वपूर्ण डाटा को डिलीट कर दिया। सीबीआई की टीम अब इन डिजिटल साक्ष्यों की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस हत्या के पीछे की सच्चाई का खुलासा हो सके।
मामले में अब तक 90 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें पावर कारपोरेशन के कर्मियों भी हैं। सीबीआई ने पंकज से मिली जानकारी के आधार पर कारपोरेशन के तीन कर्मचारियों को गवाह बनाने की योजना बनाई है।
सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि पंकज से की जा रही पूछताछ का उद्देश्य यह जानना है कि विमल नेगी की मौत के पीछे क्या साजिश रची गई थी। यह आत्महत्या या हत्या का मामला है। जांच में सीसीटीवी फुटेज, फोन कॉल डिटेल्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है। सीबीआई का लक्ष्य इस मामले की सच्चाई को सामने लाना है। सीबीआई जल्द ही मामले से संबंधित एक स्टेटस रिपोर्ट उच्च न्यायालय में दायर करने वाली है।