न्यूज अपडेट्स
मंडी, 24 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट के मसरेन में बस हादसे में घटना के बाद एकदम से चीख पुकार मच गई. हादसे में पुलिस और एंबुलेंस के आने से पहले घायलों को स्थानीय लोगों ने मौके से निकाला. इस दौरान कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें लोग घायलों को निकालते हुए नजर आ रहे हैं.गौरतलब है कि कि इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22 लोग घायल हैं, इसमें ज्यादातर महिलाएं हैं. डीएसपी सरकाघाट संजींव गौतम ने बताया कि बस सरकाघाट से दुर्गापुर जमणी रूट जा रही थी।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एक शख्स ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले उन लोगों को निकाला, जिनके बारे में लग रहा था कि यह जिंदा हैं. वह बताते हैं कि हादसे में घायल एक महिला को जब वह निकाल रहे थे तो महिला ने कहा कि उनका डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग बस में पड़ा है, वह उसे ले आए. शख्स ने बताया कि महिला घायल थी लेकिन उसकी हालत ठीक थी. बाद में वह क्षतिग्रस्त बस में गए और फिर लाल बैग लेकर आए और महिला को सौंप दिया.
गौरतलब है कि हादसे के दौरान बुजुर्ग शख्स ने ईमानदारी दिखाई. वर्ना अक्सर हादसे के क्षेत्र में चोरी की बातें सामने आती रहती हैं. सरकाघाट अस्पताल में भर्ती एक घायल महिला ने बताया कि घटना के दौरान बस की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, लेकिन मोड़ था और फिर जमीन धंसने के बाद बस नीचे 50 मीटर तक चली गई. वहीं, बस की फ्रंट सीट पर बैठी घायल हुई महिला ने बताया कि ड्राइवर को ऐसा लगा जैसे आगे से कुछ आया और उन्होंने बस थोड़ा बाहर की तरफ काटी और फिर झटके साथ नीचे गिर गई। महिला ने कहा कि उसे पीठ पर चोट लगी है।
डीएसपी सरकाघाट संजींव गौतम ने बताया कि बस सरकाघाट से दुर्गापुर जमणी रूट जा रही थी. उन्होंने बताया कि कुल 29 लोग बस में सवार थे. 18 लोगों को रेफर किया गया है और बाकियों का इलाज चल रहा है. पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गई थी।
मृतकों की सूची
बालवीर (60 वर्ष), पुत्र साजू राम, निवासी गांव पाटी भलयारा, डाकघर जमणी, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी।
अंतरिक्ष (17 वर्ष), पुत्र किशोरी लाल, निवासी गांव गरौडु, डाकघर भद्रवाड़, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी।
बर्फी देवी (80 वर्ष), पत्नी रूप सिंह, निवासी गांव भलयाणा, डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी।
गीता देवी (65 वर्ष), पत्नी विसन चन्द, निवासी गांव रसेहड़, डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी।
डोमा देवी (70 वर्ष), पत्नी लस्करी राम, निवासी गांव रमेहड़, डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी।
कलासी देवी (60 वर्ष), पत्नी काशीराम, निवासी गांव तलगरा, डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी।
सुमन कुमार (33 वर्ष), पुत्र जगदीश चन्द, निवासी गांव व डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी।