न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 24 जुलाई। स्वारघाट उपमंडल में स्थित कैंचीमोड़ के पास RTO बैरियर टीम ने नाके के दौरान एक तेल के टैंकर को रोका, जिसमें 9 गौवंश भरे हुए थे। टीम की सतर्कता से गौतस्करी का ये प्रयास नाकाम हुआ है। गौरव की बात यह रही कि टीम ने बिना देरी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा और मामला संबंधित विभाग को सौंप दिया।
