हिमाचल: स्टंट का पागलपन, ड्राइविंग सीट से बाहर लटककर चलाई गाड़ी, कटा चालान, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
सोलन, 03 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट सीजन के दौरान जहां एक ओर पर्यटक राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने पहुंचते हैं, वहीं कुछ पर्यटक लापरवाही और स्टंटबाजी कर न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। ताजा मामले में सोलन जिले से ऐसा एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पर्यटक ड्राइवर चलती गाड़ी में बेहद गैरजिम्मेदाराना हरकत करता दिखाई दे रहा है।

स्टंटबाजी पड़ सकती है जान पर भारी

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो सोलन के सलोगड़ा इलाके के पास का बताया जा रहा है और इसमें पंजाब नंबर की क्रेटा कार (PB-22-Y-0099) का ड्राइवर चलते वाहन का दरवाजा खोलकर गाड़ी की सीट पर खड़ा हो जाता है। इतना ही नहीं, वह एक पैर से एक्सीलेटर दबाकर गाड़ी चला रहा है और बाकी शरीर गाड़ी से बाहर लटका हुआ है।

यह सब उस वक्त हो रहा था जब गाड़ी हाईवे पर गति से आगे बढ़ रही थी और दूसरी गाड़ियां भी उसके पीछे चल रही थीं। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पीछे से किसी वाहन में बैठा व्यक्ति कह रहा है "यह आदमी एक्सीडेंट करेगा, खुद भी मरेगा और दूसरों की भी जान लेगा।" उसकी यह चिंता बिल्कुल जायज़ थी, क्योंकि ऐसी स्टंटबाजी एक बड़े हादसे को दावत दे सकती थी।

ट्रैफिक पुलिस ने काटा मोटा चालान

वीडियो सामने आने के बाद सोलन ट्रैफिक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2500 रुपये का चालान किया है। डीएसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने बताया कि यह वीडियो तीन दिन पुराना है और इसकी लोकेशन सोलन के सलोगड़ा क्षेत्र की है। उन्होंने पुष्टि की कि गाड़ी पंजाब के फिरोजपुर RTO में रजिस्टर्ड है।

यह मामला हिमाचल में टूरिस्ट ड्राइविंग से जुड़े अब तक के मामलों में सबसे अलग और खतरनाक माना जा रहा है। इससे पहले अक्सर सनरूफ से बाहर निकलने, चलती गाड़ी में शराब पीने या खिड़की से बाहर लटकने जैसी घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन ड्राइवर का चलती गाड़ी में सीट छोड़कर खड़े होकर वाहन चलाना अपनी तरह का पहला मामला है।

पर्यटकों से पुलिस की अपील

हिमाचल पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे राज्य में यात्रा करते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे उनकी या दूसरों की जान खतरे में पड़े। प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों में आगे और भी सख्ती बरते जाने के संकेत दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top