न्यूज अपडेट्स
मंडी, 25 जुलाई। सरकाघाट बस हादसे में जहां कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, वहीं अब एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों का कहना है कि हादसे में बस के भीतर रखी गई स्टेफनी (Stepney) सबसे घातक साबित हुई।
बताया जा रहा है कि यह बस JNNURM (Jawaharlal Nehru National Urban Renewal Mission) के तहत ली गई उन बसों में से एक थी, जिनमें स्टेफनी को रखने के लिए बाहर कोई अलग व्यवस्था नहीं है। नतीजतन, ये भारी भरकम स्टेफनी यात्रियों की सीटों के पास अंदर ही रखी जाती है।
जिस बस का हादसा हुआ, उसमें भी स्टेफनी अंदर ही रखी गई थी। जैसे ही बस पलटी, यह स्टेफनी यात्रियों पर गिर गई, जिससे सिर पर गंभीर चोटें और मल्टीपल फ्रैक्चर हुए।
संवाददाता ने जब सरकाघाट बस अड्डे पर खड़ी अन्य JNNURM बसों का निरीक्षण किया तो देखा कि सभी बसों में स्टेफनी बिना नट-बोल्ट के अंदर ही रखी गई है — जो सुरक्षा के लिहाज़ से एक गंभीर लापरवाही है।