हिमाचल: HRTC बस सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित, वर्क टू रूल के तहत काम करेंगे कर्मचारी, यहां जानें

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 19 जुलाई। हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी पहली अगस्त से वर्क टू रूल के तहत सिर्फ 8 घंटे काम करेंगे। इसका ऐलान सरकाघाट में गेट मीटिंग के दौरान कर्मचारियों ने किया। यदि एचआरटीसी कर्मी पहली अगस्त से वर्क टू रूल के तहत काम करते हैं तो इससे बस सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। कर्मचारियों ने गेट मीटिंग के दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन कर्मचारियों की समस्याओं की तरफ ध्यान देने को तैयार ही नहीं है।

समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है और न ही अन्य वित्तीय लाभ। ओवरटाइम देने का नाम ही नहीं लिया जा रहा है। कर्मचारियों के पद खाली चल रहे हैं। जीवन राणा ने कहा कि बरसात के इस मौसम में जब रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी होते हैं तो सभी अपने घरों में दुबक जाते हैं, लेकिन उन परिस्थितियों में भी निगम के कर्मचारी अपनी सेवाएं देते हैं। इसके बावजूद कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई तक प्रदेश भर में गेट मीटिंग का दौर जारी रहेगा और तब तक यदि प्रबंधन ने मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो फिर पहली अगस्त से वर्क टू रूल के तहत सिर्फ 8 घंटे ही काम किया जाएगा।

शिमला के पुराने बस अड्डे पर भी किया प्रदर्शन

शिमला शहर के पुराने बस अड्डे परिसर में शुक्रवार दोपहर बाद ड्राइवर यूनियन ने गेट मीटिंग कर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यूनियन का कहना है कि 2016 से एरियर का भुगतान नहीं हुआ है और 2018 से महंगाई भत्ता (डीए) भी नहीं मिला है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी गईं तो 1 अगस्त से वर्क टू रुल के तहत काम किया जाएगा। पुराने बस अड्डे में दोपहर एक बजे ड्राइवर यूनियन ने गेट मीटिंग की। इसके बाद यूनियन के वरिष्ठ उपप्रधान रंजीत ठाकुर की अध्यक्षता में नारेबाजी की। 

उधर, राज्य एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की बैठक शुक्रवार को डीडीयू के नजदीक निजी हॉल में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष जीवन सिंह ने की। उनके साथ प्रांतीय प्रधान प्रीत महिंद्र, मुख्य सलाहकार यशवंत सिंह ठाकुर, महासचिव दीपेंद्र कंवर और संगठन मंत्री प्रमोद ठाकुर, उपप्रधान संजीव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। यूनियन के प्रांतीय प्रधान प्रीत महिंद्र ने बताया कि ड्राइवर यूनियन की ओर से किए जा रहे संघर्ष का कंडक्टर यूनियन समर्थन करती है और उनके साथ मिलकर एक अगस्त से सीमित कार्य अवधि के तहत काम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top