न्यूज अपडेट्स
सरकाघाट, 24 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट से एक दुखद खबर आई है। जहां एक एचआरटीसी की बस खाई में गिरी है। हादसे में 20 से 25 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बस हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सरकाघाट के मसरेन के पास यह हादसा पेश आया है. करीब नौ बजे के पास मसरेन के त्रांगला गांव में एक मोड से बस खाई में जा गिरी। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि सरकाघाट-जमनी दुर्गापुर रूट पर जा रही थी और मसेरन के पास हादसे का शिकार हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी सरकारघाट मौके के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने हादसे की पुष्टि की है और कहा कि 20 से 25 लोग बस में सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सवारियों को निकालने का का काम जारी है। अभी तक बस हादसे का कारण सामने नही आया है।
