न्यूज अपडेट्स
चंबा, 14 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में रविवार देर शाम प्रशासनिक व्यवस्था की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नशे में धुत स्थानीय व्यक्ति ने उपमंडलाधिकारी (ADM) कुलवीर राणा से ना केवल बदसलूकी की, बल्कि उन पर हमला करने की कोशिश भी की।
ADM का छीना फोन
आरोपी ने अधिकारी का मोबाइल फोन भी छीन लिया। यह पूरी घटना भरमौर बाजार के व्यस्त इलाके में सरेआम हुई- जिसकी एक वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
गाड़ी रोक किया हमला
सूत्रों के अनुसार, यह घटना रविवार शाम उस समय हुई जब ADM कुलवीर राणा भरमौर स्थित कार्यालय में मणिमहेश यात्रा की तैयारियों के संदर्भ में मीटिंग के बाद अपने सरकारी आवास लौट रहे थे। चौरासी मंदिर मार्ग पर साडा कॉम्प्लेक्स के समीप जैसे ही उनकी गाड़ी पहुंची, तभी एक व्यक्ति ने अचानक बीच सड़क में गाड़ी को रोक लिया।
नशे में धुत था व्यक्ति
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त व्यक्ति नशे में था और बिना किसी उकसावे के गालीगलौज करने लगा। जब ADM राणा ने गाड़ी से उतरकर स्थिति को समझने का प्रयास किया, तो आरोपी ने धक्का मुक्की शुरू कर दी और उनका मोबाइल फोन भी झपट लिया।
अधिकारी को लोगों ने बचाया
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी व्यक्ति ADM की ओर मारने के लिए आगे बढ़ता नजर आ रहा है। गनीमत रही कि आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए अधिकारी को बचाया और हमलावर को रोक लिया।
यह घटना पुलिस थाना भरमौर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई, लेकिन घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ADM की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
पहले भी कर चुका है दुर्व्यवहार
जानकारी के मुताबिक, यही व्यक्ति पूर्व में भी ADM कार्यालय में जाकर दुर्व्यवहार कर चुका है। सूत्रों का कहना है कि वह कई बार अधिकारियों से भिड़ने की कोशिश कर चुका है और अपने झगड़ालू स्वभाव के लिए जाना जाता है। इस बार जब उसने सरकारी अधिकारी से सरेआम अभद्रता की, तो प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पुलिस हिरासत में आरोपी
भरमौर थाना प्रभारी बाबू राम ने पुष्टि की है कि ADM से दुर्व्यवहार और बदसलूकी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि आरोपी नशे में था और उसने जानबूझकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई है। उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
ऐसी अभद्रता बर्दाश्त नहीं
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ADM कुलवीर राणा ने कहा कि मैं मणिमहेश यात्रा को लेकर अत्यंत संवेदनशील और जरूरी प्रशासनिक कार्यों को पूरा कर कार्यालय से घर लौट रहा था, तभी यह घटना हुई। एक नशे में व्यक्ति ने सड़क पर रोक कर मुझसे गालीगलौज की, धक्का मुक्की की और मोबाइल फोन छीन लिया। ऐसे व्यवहार को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।