हिमाचल: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे फिर हुआ बंद, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 14 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी कड़ी में मंडी में मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे एक बार फिर 4 मील के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। यह घटना रविवार रात लगभग 11:50 बजे हुई, जिससे कुल्लू और मनाली की ओर जाने वाले यात्रियों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह पहला मौका नहीं है जब यह महत्वपूर्ण मार्ग अवरुद्ध हुआ है। इससे ठीक पहले, 12 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे भी भारी भूस्खलन के चलते यही मार्ग बंद हो गया था। तब प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसे बहाल किया था। लेकिन, प्रकृति के आगे प्रशासन की यह मेहनत फिर बेकार हो गई है।

एएसआई अनिल कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मार्ग पूरी तरह से बंद है और इलाके में लगातार बारिश जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा और बारिश थमेगी, मार्ग को खोलने का काम तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। तब तक यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।

कुल्लू और मनाली जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाले मार्ग के बार-बार बंद होने से पर्यटन उद्योग पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। पर्यटक अपनी यात्रा रद्द करने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यवसायों को भी नुकसान हो रहा है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। साथ ही, प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top