Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल : धर्मशाला डिवीजन को मिली नई वोल्वो बसें, जनता की सेवा में रूटों पर दौड़ेंगी लग्जरी बसें, यहां जानें

News Updates Network
By -
0
Himachal: Dharamshala division gets new Volvo buses, luxury buses will run on routes in service of the public, know here
पूजा अर्चना करते हुए HRTC के उपाध्यक्ष अजय वर्मा: फोटो : फेसबुक

न्यूज अपडेट्स 
धर्मशाला, 10 जुलाई। (अनिल) हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) ने हाल ही में 24 नई वोल्वो बसें खरीदी हैं, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इन बसों को HRTC के बेड़े में शामिल करने से निगम को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण रूटों पर जहां BS-6 मानकों वाली बसों की कमी के कारण परिचालन बाधित हो रहा था।

नई बसों की विशेषताएं

इन 24 वोल्वो बसों को बेंगलुरु से शिमला लाया गया है और ये BS-6 श्रेणी की हैं। इन बसों की कीमत प्रति बस करीब डेढ़ करोड़ रुपये है और इन्हें वर्तमान जरूरतों के हिसाब से विशेष रूप से तैयार किया गया है। इन वोल्वो बसों की मेंटेनेंस का प्रावधान भी टेंडर में शामिल किया गया है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके।

धर्मशाला डिवीजन को मिली 4 नई बसें

HRTC धर्मशाला डिवीजन को 4 नई बसें आबंटित की गई हैं जिन्हें आज HRTC के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने पूजा अर्चना करके जनता की सेवा में समर्पित किया। इस अवसर पर धर्मशाला डिवीजन के DM पंकज चड्ढा भी मौजूद रहे।

बंद पड़े रूट फिर से शुरू होंगे

इन नई बसों के आने से बंद पड़े दिल्ली रूटों को फिर से शुरू किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी और HRTC की आय में भी वृद्धि होगी। आज हरिद्वार और दिल्ली के रूटों पर यह बसें भेजी जा रही हैं।

HRTC की योजना

HRTC का लक्ष्य 2027 तक हरित ऊर्जा राज्य बनने की दिशा में काम करना है और इसके लिए बेड़े के एक बड़े हिस्से को इलेक्ट्रिक बसों से बदलने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में HRTC के पास कुल मिलाकर लगभग 3,300 बसों का बेड़ा है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!