न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 20 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरमाणा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत नम्होल के खलोटा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां दो गौशालाओं में अचानक आग लग गई, जिससे दोनों गौशालाएं जलकर राख हो गईं।
आपको बता दें कि इस हादसे में पांच पशुओं की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृत पशुओं में रतन लाल की एक गाय और एक बछड़ी शामिल है, जबकि जमुना देवी की एक गाय, एक बछड़ी और एक महीने का छोटा बछड़ा है।
आग लगने का कारण
आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गौशालाओं में रखा घास, लकड़ी और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।
नुकसान का अनुमान
इस घटना से दोनों परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।