न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 8 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर फोरलेन परियोजना की प्रगति में बाधा बन रहे अवैध कब्जों (Illegal Occupation) को हटाने के लिए आज बिलासपुर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई (Action) की। तहसील सदर के अंतर्गत गांव थुणू और जोल में सड़क के अधिकार क्षेत्र (ROW) में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
इस संयुक्त कार्रवाई में नगर तथा ग्राम नियोजन विभाग (TCP), राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, उपमंडलीय अधिकारी (SDM) सदर, डीएसपी तथा एनएचएआई (NHAI) के अधिकारी और फोरलेन निर्माण में लगे कर्मचारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने गांव थुणू के किशोरी लाल (पुत्र बंसी), बाबूराम व छोटू राम (पुत्रगण पोहलो) तथा गांव जोल के कुलदीप कुमार (पुत्र सीताराम) द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर एनएचएआई (NHAI) की जमीन को मुक्त करवाया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फोरलेन निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा को सहन नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।