बिलासपुर: शाहतलाई से AIIMS के लिए शुरू होगी HRTC बस सेवा, मुख्यालय से मिली मंजूरी, यहां जानें

News Updates Network
0
Bilaspur: HRTC bus service will start from Shahtalai to AIIMS, approval received from headquarters, know here
HRTC 

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 16 जुलाई। (अनिल) हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचआरटीसी) ने शाहतलाई से एम्स तक बुहार-मलोट-मरोत्तन-बागछाल पुल के रास्ते नई बस सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी है। जिससे इस क्षेत्र की जनता को बहुत राहत मिलने वाली है। 

आपको बता दें यह बस शाहतलाई से एम्स (Shahtalai To AIIMS) तक बुहार-मलोट-मरोत्तन-बागहल पुल के रास्ते चलेगी। इस बस सेवा (Bus Service) को तुरंत प्रभाव से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद क्षेत्र की जनता को इस बस सेवा का लाभ मिलेगा। 

जानकारी के अनुसार नई बस सेवा को सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शुरू किया जाएगा, जिसमें आवश्यक मार्ग अनुमति और अनुपालन प्राप्त करना शामिल है। एचआरटीसी मुख्यालय से जारी आदेशों में  एचआरटीसी बिलासपुर के डिवीजनल मैनेजर को निर्देश दिए गए है कि बस सेवा शुरू करने से पहले सभी शर्तों को पूरा किया जाए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top